राष्ट्रीय
एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर
पर पदक जीतकर राजस्थान
का गौरव बढ़ाने वाले प्रतिभावान
खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों
को दी जाने वाली पुरस्कार
राशि को बढ़ाने का निर्णय
लिया है। मुझे माननीय सदन
को बताते हुए हर्ष है कि,
खिलाड़ियों को देय पुरस्कार
राशियों में दस गुना वृद्धि
की जा रही है:-
•
अंतर्राष्ट्रीय
स्पर्धाओं में प्रथम स्थान
प्राप्त करने पर 50 हजार
के स्थान पर 5 लाख रुपये,
द्वितीय स्थान प्राप्त
करने पर 30 हजार रुपये
के स्थान पर 3 लाख रुपये
एवं तृतीय स्थान प्राप्त
करने पर 20 हजार रुपये
के स्थान पर 2 लाख रुपये।
•
राष्ट्रीय
स्पर्धाओं में प्रथम स्थान
प्राप्त करने पर 25 हजार
रुपये के स्थान पर 2 लाख
50 हजार रुपये, द्वितीय
स्थान प्राप्त करने पर
10 हजार रुपये के स्थान
पर 1 लाख रुपये एवं तृतीय
स्थान प्राप्त करने पर
5 हजार रुपये के स्थान
पर 50 हजार रुपये।
•
राज्य
स्तरीय स्पर्धाओं में प्रथम
स्थान प्राप्त करने पर
10 हजार रुपये के स्थान
पर 1 लाख रुपये, द्वितीय
स्थान प्राप्त करने पर
5 हजार रुपये के स्थान
पर 50 हजार रुपये एवं तृतीय
स्थान प्राप्त करने पर
2 हजार रुपये के स्थान
पर 20 हजार रुपये।
2.
147
बूंदी,
चूरू, झुंझुनू, पाली, अलवर, मकराना-नागौर,
चित्तौड़गढ़ और हनुमानगढ़ में खेल
संकुलों के निर्माण हेतु 16 करोड़
रुपये एवं खेल स्टेडियमों के
संधारण हेतु 2 करोड़ 50 लाख रुपये
का प्रावधान करना प्रस्तावित
है। जोधपुर के गोशाला खेल कांप्लेक्स
में 5 करोड़ रुपये की लागत के
सिंथेटिक ट्रैक के निर्माण हेतु
राज्य सरकार द्वारा 3 करोड़ रुपये
का अंशदान दिया जाना प्रस्तावित
है।
3.
148
प्रदेश
में प्रत्येक उपखंड स्तर पर खेल
स्टेडियमों के निर्माण अथवा उच्चीकरण
हेतु स्थानीय निकाय, पंचायती
राज संस्थाओं, निजी सहयोग अथवा
माननीय सांसदों एवं विधानसभा
सदस्यों द्वारा राशि उपलब्ध करवाने
पर राज्य सरकार द्वारा भी 10
लाख रुपये तक की Matching Grant
दिया जाना प्रस्तावित है।
4.
149
राज्य
के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों
में खेल प्रतिभाओं के विकास की
असीम संभावनाओं को ध्यान में
रखते हुए, केन्द्र सरकार के सहयोग
से, उदयपुर में जनजाति खेल अकादमी
की स्थापना करना प्रस्तावित है,
जिस पर 5 करोड़ रुपये की लागत
आयेगी। इसके अतिरिक्त जैसलमेर
में बास्केट-बॉल अकादमी, करौली
में कबड्डी अकादमी एवं कोटा में
नौकायन अकादमी स्थापित करने हेतु
आगामी वर्ष 50-50 लाख रुपये उपलब्ध
करवाये जायेंगे। जोधपुर स्थित
फुटबाल अकादमी को भी 50 लाख रुपये
की सहायता उपलब्ध कराई जायेगी।
वर्ष
2011-12 बजट घोषणा
युवा मामले एवं खेलः
क्र.सं.
घोषणा संख्या
घोषणा
1.
148
वर्तमान
वर्ष खेलों की दृष्टि से राजस्थान
के लिए उपलब्धियों से भरा रहा
है। दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ
खेलों तथा ग्वांगझू, चीन में
हुए एशियाई खेलों में हमारे खिलाड़ियों
ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
राजस्थान की क्रिकेट टीम ने इस
वर्ष रणजी ट्रॉफी में ऐतिहासिक
विजय प्राप्त कर राज्य का गौरव
बढ़ाया है। इसके साथ ही उदयपुर
में माह जनवरी में संपन राष्ट्रीय
युवा महोत्सव में देश के समस्त
राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशो
के साथ-साथ पाकिस्तान, बांगलादेश,
श्रीलंका एवं भूटान से आये लगभग
5 हजार प्रतिभगियों दारा कला
एवं संस्कृति के इस अनूठे समागन
का भरपूर आनंद उठाया गया। हैदराबाद
मे हुई सकाउटस एवं गाइड की राष्ट्रीय
जंबूरी में भी राजस्थान को प्रथम
स्थान प्राप्त हुआ। मैं, माननीय
सदन और राज्य सरकार की तरफ से
प्रदेश की इन सभी प्रतिभाओं को
बधाई एवं शुभकामनायें देता हूँ।
2.
149
राज्य
सरकार दारा पदक विजेता खिलाड़ियों
का समान करते हुए, खेलों को बढ़ाया
देने का निश्चय किया गया हैं,
ताकि भविष्य में ऐसी ही उपलब्धियां
अर्जित हो सकें। राज्य की खेल
प्रतिभाओं को निखारने के लिए
78 नये प्रशिक्षकों एवं सभी संभागीय
मुखयालयों पर खेल प्रबंधकों (Sports
Managers) की नियुक्ति की जायेगी।
जयपुर में क्रिकेट हेतु एक नया
स्टेडियम विकसित करने के लिए
राज्य सरकार दारा राजस्थान क्रिकेट
एसोसिएशन (RCA) को आरक्षित दर
की 10 प्रतिशत राशि पर भूमि आवंटित
किया जाना प्रस्तावित है। भरतपुर
में खेलों, विशेषकर कुश्ती को
बढ़ाया देने के लिए खेल संकुल
की स्थापना की जायेगी।
3.
150
राज्य
में, वर्तमान में खेलों के लिए
अलग से प्रतिक्षण संस्थान नहीं
है। अतः पीपीपी मोड पर झुंझुनूं
में ’Physical Education and
Sports University’ स्थापित करने
की मैं घोषणा करता हूँ।
4.
151
आगामी
वर्ष में untied fund के रूप
में 2 करोड़ रूपये की राशि, खेलों
के प्रोत्साहन हेतु उपलब्ध कराई
जायेगी।
वर्ष
2010-11 बजट घोषणा
क्र.सं.
घोषणा संख्या
घोषणा
1.
145/10-11
अन्तर्राष्ट्रीय
स्तर पर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन
करने वाले खिलाडियों को प्रोत्साहित
करने के उद्देश्य से ओलंपिक,
एशियाड एवं राष्ट्रकुल खेलों
में पदक जीतने वाले राज्य के
12खिलाडियों को राज्य सरकार ने
इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र
में 25 बीघा भूमि निःशुल्क आवंटित
करने का निर्णय लिया है। इसके
अतिरिक्त हमनें यह भी निर्णय
लिया है कि ओलंपिक, एशियाड एवं
राष्ट्रकुल खेलों में भारत का
प्रतिनिधित्व करने वाले राज्य
के खिलाडियों को 25 बीघा तक कमाण्ड
भूमि आरक्षित मूल्यों पर आवंटित
की जाये।
2.
146/10-11
राज्य
की मूल निवासी सभी महिला खिलाडियों
को National Institute of Sports,
Patiala से डिप्लोमा करने के
लिए 1 हजार रूपये प्रतिमाह की
दर से राज्य सरकार द्वारा Stipend
दिया जायेगा।
3.
147/10-11
आगामी
वर्ष अजमेर के हॉकी प्ले ग्राउण्ड
में एस्ट्रोटर्फ लगाने का कार्य
पूर्ण करवाया जायेगा, जिसकी लागत
लगभग 2 करोड रूपये आयेगी।
4.
148/10-11
कॉमनवेल्थ
गेम्स-2010 की 'क्वींस बैटन रिले'
राज्य के विभिन्न जिलों से गुजरेगी।
इससे संबंधित व्यवस्थाओं हेतु
50 लाख रूपये उपलब्ध करवाये जायेंगे।
आगामी कॉमनवेल्थ गेम्स में राज्य
के जिन संभावित प्रतिभागियों
को शामिल किया जा सकता है, को
विशेष प्रशिक्षण हेतु राज्य सरकार
प्रत्येक प्रतिभागी के लिए 1
लाख रूपये की राशि उपलब्ध करायेगी,
जिससे इन खिलाडियों के खाने-पीने,
प्रशिक्षण के खर्चे के साथ-साथ
खेल उपकरणों की भी व्यवस्था की
जा सके।
5.
149/10-11
राज्य
के 13 से 18 वर्ष तक की आयु वर्ग
के अध्ययनरत बालक-बालिकाओं हेतु
डे-बोर्डिग कोचिंग स्कीम के अन्तर्गत
राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद
के प्रशिक्षकों द्वारा भरतपुर
में कुश्ती, सीकर में बास्केटबाल,
चूरू में वॉलीबाल, झुन्झुनु में
एथलेटिक्स, जयपुर में कबड्डी
एवं उदयपुर में तीरन्दाजी में
प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण
प्राप्त करने वाले बालक-बालिकाओं
को 500 रूपये प्रतिमाह Stipend
दिया जायेगा तथा स्पोर्टस् किट
भी उपलब्ध कराया जायेगा।
6.
150/10-11
खेल
विभाग की आगामी वर्ष Untied fund
के रूप में 2 करोड रूपये की राशि
उपलबध करवाई जायेगी जिसको खेलों
से संबंधित विभिन्न गतिविधियों
पर खर्च किया जा सकेगा।