Hoarding Format
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद्‌
सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर
  राजस्थान सरकार द्वारा खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि एवं अन्य दी जाने वाली सुविधाऐें
(i)
अन्तर्राष्ट्रीय स्पद्र्धाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर क्रमशः रू. 5.00 लाख, रू0 3.00 लाख एवं रू0 2.00 लाख।
(ii)
राष्ट्रीय स्पद्र्धाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर क्रमशः रू. 2.50 लाख, रू0 1.00 लाख एवं रू0 50 हजार।
(iii)
राज्य स्तरीय स्पद्र्धाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर क्रमशः रू. 1.00 लाख, रू0 50 हजार एवं रू0 20 हजार।
(iv)
राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को दैनिक भत्ता:-
 
• अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर 500/- रू0 प्रतिदिन।
• राष्ट्रीय स्तर पर 300/- रू0 प्रतिदिन।
• राज्य स्तर पर 200/- रू0 प्रतिदिन।
• जिला स्तर पर 100/- रू0 प्रतिदिन।
(v)
अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के पदक विजेता खिलाड़ियों को नौकरियों में 2 प्रतिशत आरक्षण।
(vi)
राजस्व भूमि - अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के स्तर के आधार पर निःशुल्क व रियायती दर पर भूखण्ड व भूमि आवंटन।
 
ओलम्पिक, एशियाड़ एवं राष्ट्रकुल खेलों में पदक जीतने वाले राजस्थान के निवासी खिलाड़ी को इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्रों में 25 बीघा भूमि का निःशुल्क आवंटन।
ओलम्पिक, एशियाड़ एवं राष्ट्रकुल खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले राजस्थान के निवासी खिलाड़ी को आरक्षित मूल्य पर 25 बीघा तक कमाण्ड भूमि का आवंटन।
एवरेस्ट पर्वतारोहण में सफल राजस्थान के निवासी पर्वतारोही को इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में 25 बीघा भूमि का निःशुल्क आवंटन।
(vii)
रोडवेज बस में निःशुल्क यात्रा - अन्तर्राष्ट्रीय पदक विजेताओं को राजस्थान रोडवेज की बसों में निःशुल्क यात्रा।
 
आज्ञा से      
युवा मामले एवं खेल विभाग
राजस्थान सरकार